कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया तीन पंचयत की राजनीतिक हस्ती एवं मुखिया रेखा देवी के निधन पर सिंघिया में शौक सह श्रधान्जली सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें दल गत व्यवस्था से ऊपर उठकर सर्वदलीये नेताओं ने रेखा देवी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया ।कार्य क्रम की अध्यक्षता प्रो0जवाहर प्रसाद सिंह ने किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेताओ ने पूर्व प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह की पत्नी एवं लोजपा नेता निरंजन सिंह की माँ रेखा देवी के को सौम्य सुशील एवं मृदुभाषी मुखिया बताते हुए उनके निधन को सिंघिया के लिये अपूर्णीय क्षति बतया । वहुआयामी प्रतिभा के धनी दिवंगत हीरा बाबू की जीवन संगनि रेखा देवी हर दुख सुख में ना केवल उनके साथ थी वल्कि हर कार्य में उनका हौंसला अफजाई करते थे ।प्रो0जवाहर सिंह के द्वारा महाविद्यालय का प्रस्ताव पर हीरा बाबू से पहले रेखा देवी ने ही सहयोग में हाथ बढाया ।और वर्ष1980 में सिंघिया कालेज की स्थापना हुई ।जिसमें क्षेत्र के हजारो छात्रों ने शिक्षा प्राप्त कर रहे है ।प्रखंड के हर पंचायत में हीरा बाबू की अलग ही पहचान थी ।जिस पंचायत में हीरा बाबू पहुच जाते फैसला तय था ।लोकप्रिय इतने की गाँव के हर तबका उनके वचन को सर माथे पर लेता था ।प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन भी पंचायती में बिना हीरा बाबू के नहीँ जाते थे ।पति पत्नी का स्नेह ईतना की हीरा बाबू के निधन से मर्मरहात रेखा देवी जल्द ही स्वर्गवास हो गयी ।शौक सभा में सामिल लोगों ने अपना गार्जियन खोने की बात करते हुए अपूर्णीय क्षति करार दिया ।शोक व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगों में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी,विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी प्रमुख बिरजु साह,उप प्रमुख रिन्कू सिंह, पर्थेस्व सिंह,डॉ अशोक कुमार,भाजपा नेता तरुण