संतोष वर्मा
चाईबासा। सारंडा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुवा से बड़ाजामदा मेन रोड का निर्माण कार्य मंगलवार से शुभारंभ की गई है.उक्त सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ नोवामुण्डी भाग एक के जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा के हाथों की गई.उक्त सड़क का निर्माण हो जाने क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना भी क्षेत्र में इस मार्ग से आसानु तक पहुंचेगें. ज्ञात हो की नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाली बड़ाजामदा मेन रोड से बोकना होते हुए गुवा की ओर जाने वाली करीब तीन किमी सड़क की जर्जर स्थिती होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं इस सड़क निर्माण के लिए जहां क्षेत्र के तत्कालिन विधायक सह वर्तमान सांसद गीता कोड़ा द्वारा जोड़ सोड़ से मांग की थी वही स्थानिय जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा भी जिला के पदाधिकारियों के समक्क्ष उठाते रहें हैं. इन सभी मांगों को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल का पहल भी सराहनीय रहा जिसके कारण उक्त सड़क का जायजा लेने के बाद डीएमएफटी फण्ड से कराने के लिए सहमती दी गई.इधर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ का प्राकलन तैयार कर ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा डीएमएफटी फण्ड से कराने के लिए अनुमती दे दी गई.तीन किमी सड़क का निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल के देख रेख में होगी तथा मनोहरपुर का मोहंती कन्शटक्शन करेगी.वैसे तो उक्त सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 14 सितंबर 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व जिप सदस्य सह जेवीएम पश्चिमी सिंहभूम जिला महासचिव शंभू हाजरा के संयुक्त रूप से किया गया था.लेकिन नौ माह बाद मंगलवार को उक्त सड़क का निर्माण कार्य की शुरूआत क्षेत्र जिप सदस्य शंभू हाजरा के हाथो नारियल फोड़ कर किया गया. इस दौरान शंभु हाजरा ने कहा की वर्षो पुरानी मांग है क्षेत्र के लोगों की इसलिए सड़क निमार्ण पुर्ण रूप से गुणवक्ता के साथ साथ मजबुत सड़क का निर्माण करें.