सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देशय से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 48- जमशेदपुर पूर्वी तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा आज मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक द्वारा मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार से कोषांग के गतिविधि संबंधित जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा टीवी एवं केबल न्यूज चैनल, समाचार पत्र, सोशल मीडिया, रेडियो आदि में पेड न्यूज की निगरानी की जाती है। साथ ही समाचार पत्रों में छपे निर्वाचन संबंधी खबरों का कतरन भी किया जाता है। सामान्य प्रेक्षक को एमसीएमसी(मीडिया सेल एंड मॉनिटरिंग कमिटी) की गतिविधि से भी अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि प्रचार-प्रसार सामग्री के प्री-सर्टिफिकेशन का कार्य एमसीएमसी द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित थे।