निजाम खान
*सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई:- जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया*
कोरोना वायरस (COVID-19) के महामारी का प्रभाव पूरे देश में पड़ रहा है। जिसकी वजह से जामताड़ा जिले के दूध उत्पादकों पर आर्थिक रूप से प्रतिकूल असर को देखते हुए उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के आदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया ने चिन्हित दुग्ध एवं दुग्ध से निर्मित खाद सामग्री यथा – मिठाई दही, पनीर आदि को बिक्री करने की अनुमति सशर्त दी है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा/जिला पशुपालन पदाधिकारी जामताड़ा,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित/ नाला द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर उपायुक्त जामताड़ा के आदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित डेयरी प्रोडक्ट दुकानों को संचालन की अनुमति दी गई है:-
*दुकान का नाम*
1. जे. के. स्वीट्स स्टेशन रोड, जामताड़ा
2. अन्नपूर्णा स्वीट्स ,गांधी चौक जामताड़ा
3. वर्द्धमान मिठाई दुकान, चितरंजन रोड मिहिजाम
4. गणगोर स्वीट्स एंड सनेक्स बाजार रोड ,जामताड़ा
5. मंडल स्वीट्स,मेन रोड मिहिजाम
6. न्यू सेन स्वीट्स,मेन रोड मिहिजाम
7. बजरंग स्वीट्स, हीलरोड मिहिजाम
8. विनय कुमार शर्मा, मां स्वीट्स एंड स्नैक्स ,कुंडहित
9. उदय स्वीट्स मुकुदडीह ,नाला
10. बांकुड़ा स्वीट्स,नाला आमबागान
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी अपनी दुकानों पर COVID-19 के मानकों के अनुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग करेंगे।