जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से लोकप्रिय निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय को लोगों का आपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। आज सागर तिवारी ने अपना नाम नामांकन से वापस ले लिया है तथा पूर्ण समर्थन करने की बात कही है। आज उन्होंने पूर्वी विधानसभा के सिदगोड़ा बाजार, मोहरदा, खालसा बस्ती गोलमुरी, गोलमुरी मस्जिद के समीप स्थित बस्ती, बर्मामाइंस, बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों, बागुनहातु आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। आज सरयू राय ने पूर्वी विधानसभा के लिए केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय बारीडीह बाजार के नीचे काली मंदिर के सामने खोला गया है। आज निर्वाचन आयोग के द्वारा सरयू राय को निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव के रूप में एलपीजी गैस सिलंडर दिया गया है जिसका क्रमांक संख्या 20 है। आज भ्रमण के दौरान लोगों में काफी उत्सकता थी। श्री सरयू राय ने बताया कि जनाधार पूर्वी विधानसभा में परिवर्तन को तत्पर है। उन्हें बिरसानगर की बस्तियों में भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें ठगा गया है। बस्तियों के नाम पर वोट लिया गया और बस्तियों पर बुल्डोजर चलाकर उजाड़ा जा रहा है। सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम में विधायक रहते उन्होंने एक भी मकान टूटने नहीं दिया तथा पहले मकान देने उसके बाद ही मकान तोड़ने की बात कही है।
श्री राय ने उनके पक्ष में नीतिश कुमार का प्रचार करने नहीं आने की खबर अखबारों में छपने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी में एक परिवार का आम लोगों में काफी खौफ है पर अब उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनका साथ दें यदि वे जीतते हैं तो यहाँ की बस्तियों को दिल्ली की तर्ज पर मालिकाना हक दिलायेंगे। इसके पहले वे आज बिरसानगर के संस्थापक कुंजल लकड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।