पुलमावा में गुरुवार को सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं इसके बाद से देश गुस्से में है। सरकार पर आतंकियों और उनके सरमायदारों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव है। इस बीच सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी यानी सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर कई फैसले हुए। डिंफेस से लेकर डिप्लोमेट लेवल पर पाकिस्तान की घेराबंदी करनी की बात कही गई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर का दौरा भी किया था। गृहमंत्री ने कल कहा था कि पाकिस्तान और आईएसआई से आर्थिक मदद लेने वालों की सरकारी सुरक्षा पर भी नए सिरे से विचार किया जाएगा।