∆ *समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने समाहरणालय संवर्ग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई एवं प्रस्तावना का पठन किया*
*∆ संविधान के सिद्धांतों को परिपूर्ण करने के लिए ही सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जाती है। इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने एवं लाभुकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की, निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें – श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा।*
*∆ उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को दीं संविधान दिवस की शुभकामनाएं; आज हम सब मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लें।*
आज दिनांक 26.11.2022 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में समाहरणालय संवर्ग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।
मौके पर उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने जिलेवासियों सहित सभी को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति सचेत करना, समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है साथ ही संविधान में व्यक्त मूल्यों और सिद्धांतो के प्रति नागरिकों को दोहराना और पुनः उन्मुख करना एवं लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सही भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है। हमारा संविधान सही मायने में हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल उद्देश्यों का बार बार पठन करने से ही उसके मूल मंत्र का हम अपने व्यवहार एवं दिनचर्या में पालन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आइए आज हम सब मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लें।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि संविधान के सिद्धांतों को परिपूर्ण करने के लिए ही सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जाती है। हम लोगों को इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने एवं लाभुकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। अतः यह आवश्यक है कि हम पूरी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करें। ताकि आम नागरिकों को सहज एवं सुलभ रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
*संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड, अंचल एवं नगर निकाय सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान के द्वारा प्रस्तावना का पठन किया गया।*
*इनकी रही उपस्थिति*
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर,जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार सहित समाहरणालय संवर्ग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।