संतोष वर्मा
चाईबासा।जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में अपने कार्यालय में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन के साथ स्थापना उप समाहर्ता श्री एजाज अनवर भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान स्थापना कार्यालय से प्रोन्नति से संबंधित प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के पश्चात 07 उच्च वर्गीय लिपिकों को प्रधान लिपिक के पद पर प्रोन्नति देते हुए पदस्थापन करने का निर्णय लिया गया। उक्त के अलावे 12 निम्न वर्गीय लिपिकों को उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई।
इसके साथ ही बैठक में जिले एवं अन्य विभागों में कार्यरत 31 लिपिकों, 07 राजस्व कर्मचारियों तथा 35 अनुसेवकों व 04 जीप चालकों को संशोधित सुनिश्चित वेतन वृत्ति उन्नयन (एम ए सी पी) प्रदान करने पर विचार किया गया।