रिपोर्ट,
युद्ध पति खां नाला, जामताड़ा।
Nala/jamtara: आज दिनांक 21.3.20 को नाला के बजरंगबली (हनुमान) मंदिर आमबगान के सामने विशिष्ट समाजसेवी श्री गणेश चन्द्र् मित्र ने 241 लोगों के बीच (नाक,मुख ढकने वाला) मास का वितरण किया गया एवं हर व्यक्ति को परामर्श दिया गया कि हर समय मास का उपयोग करें एवं हर एक घंटा बाद बाद अपना हाथ को साबुन से धोए।
भिड़भाड़ वाले जगहों में जाने से परहेज़ करें,सोपिंगमल,हाट, बाजार,मेला, और बिदेश,अन्य राज्यों।
कल दिनांक. 22.3.20. को जनता के करफ्यु के तहत् सुवह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक अपना घर से बाहर न निकलें।