रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
समाजसेवीओ को मिलें हक।
– – – – – — – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
वर्तमान समय में कोरोना वाईरस की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की शुरुआत की गई है।
जिसकी सफल क्रियान्वयन को लेकर समाजसेवियों की अहम भूमिकाएं है।
सरकार को चाहिए कि तमाम समाजसेवीओ को प्रशासन की ओर से एक अनुमति पत्र (आई• डी• ) कार्ड।
देने का वयबस्था करना।
कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र निर्गत कर उन्हें प्रत्साहित करने के लिए कदम उठाना।
जिस प्रकार सरकारी कर्मचारियों को भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धा का अनुमति पत्र दिया गया है।
उसी प्रकार तमाम समाजसेवीओ को भी स्थानीय प्रशासन द्वारा आई•कार्ड देने कि वयबस्था करने की मांग किया जा रहा है।
सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं कोरोना वाइरस को नियंत्रन करने के लिए संचालित किया जा रहा है।
उसका देखभाल समाजसेवियों द्वारा वेहतर ढंग से हो सकता है।
जैसे कोरेन्टाईन सेन्टर में उपलब्ध सुख-सुविधाओं का देखभाल, दाल-भात योजनाओं एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का अवलोकन करना।
उक्त बातें सरकार द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार सुविधाओ को मुहैया कराया जा रहा है कि नहीं उसकी निगरानी भी समाजसेवियों द्वारा किया जा सकता है।
इसके लिए प्रशासन की ओर से एक अनुमति पत्र की आवश्यकता प्रतित हो रहा है।
विशिष्ट समाजसेवी श्री गणेश चन्द्र् मित्र ने उपायुक्त महोदय के ध्यान आकृष्ट करते हुए सभी समाजसेवियों को जिसकी जनहीत में भुमिका रहीं हैं वैसे समाजसेवियों को आई•कार्ड देने के लिए विचार करने का प्रार्थना कर रहा है।