*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
भगवानपुर ,बेगूसराय : राष्ट्रीय जनतादल पंचायतीराज प्रकोष्ठ के संगठन विस्तार के कङी में भगवानपुर प्रखंड के तकिया पंचायत अंतर्गत छतरीटोल निवासी डाॅ संजीव कुमार यादव के आवास पर एक बैठक कर संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों का चयन कर मनोनयन पत्र दिया गया । संगठन के जिला उपाध्यक्ष के रूप में डाॅ संजीव कुमार यादव , जिला सचिव के रूप में गोविंद यादव, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार, तकिया पंचायत अध्यक्ष के रूप में भवेश कुमार पाठक को मनोनयन किया गया साथ ही मनोनयन पत्र पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनार्दन यादव द्वारा दिया गया ।मौके पर सचिव जिला कामदेव यादव सहित कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे। वही जिलाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि पार्टी के संगठन को वार्ड स्तर तक विस्तारित करते हुए पार्टी के नीती एवं सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे तथा स्थानीय निकाय प्राधिकार बिहार विधान परिषद के महागठबंधन के उम्मीदवार मनोहर कुमार यादव को जीत सुनिश्चित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।