मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मंसूरचक अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 9 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रचना ने बताया कि परिवार नियोजन शिविर आयोजित कर महिलाओं का बंध्याकरण और पुरूषों की नसबंदी की जाती है। ताकि जनसंख्या नियंत्रण में रहे और छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा बुलंद कर सके। शिविर में डॉ रत्नेश,स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।