नारायणपुर के शहरपुर में बज्रपात से महिला घायल
नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर में बज्रपात से एक महिला घायल हो गई !प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरपुर निवासी सरस्वती देवी (50) अपने घर के आँगन में थी कि अचानक आसमानी बिजली चमकने से वे घायल हो गई !जिसके तुरंत बाद घायल महिला को परिजनों ने उपचार हेतु नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ चिकित्सको द्वारा घायल महिला का तत्काल उपचार किया गया !वहीँ उपचार के बाद घायल महिला की स्थिति सामान्य थी !विदित हो कि थाना क्षेत्र में मूसलधार वर्षा के साथ भारी आसमानी बिजली भी चमक रही है !राष्ट्र संवाद क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते है कि आसमानी बिजली चमकने के दौरान कभी भी बाहर न निकले! इस दौरान सुरक्षित स्थान पर रहे !