रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। लौकहा पुलिस की गश्ती टीम ने बुधवार शाम भुतही बलान नदी से पूरब बनरझुल्ली चौक पर पैदल जा रहे है एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। तलाशी में उसके पास के झोले में रखी 20 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान झंझारपुर के सोनू चौधरी के रूप में की गयी है। इसके पहले बुधवार को ही ललमनियां ओपी क्षेत्र के बेला घाट पुल पर पुलिस गश्ती टीम ने दो पियक्कड़ को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान ओपी क्षेत्र के कोलहट्टा के गंगाराम सदाय व शिवनाथ सदाय के रूप में की गई है।