पूर्णिया. बिहार में राजद के पूवज़् नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन सब पर शक्ति मलिक के परिवार की तरफ से हत्या का षडय़ंत्र रचने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पूर्णिया के केहट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
राजद के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की रविवार सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक शक्ति की पत्नी खुशबू देवी ने इस मामले में रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें तेजस्वी, तेजप्रताप यादव सहित कुल 6 लोगों को साजिशकर्ता बताया गया है.
बताया जा रहा है कि आरजेडी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे. उन्हें राजद ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद वो तेजस्वी पर पैसा मांगने का आरोप लगाने के लिए भी काफी चर्चा में रहे.
उल्लेखनीय है कि रविवार को शक्ति मलिक की हत्या अपराधियों ने घर में घुसकर कर दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों के तालाश में जुट चुकी है. घटना जिले के खजांची हाट थाना की है. जब रविवार सुबह 6 बजे के करीब तीन नकाबपोश अपराधी मुंह में गमछा बांधे शक्ति मल्लिक के घर घुस आए और उनके सिर व छाती को गोलियों से छलनी कर दिया था. परिजनों के द्वारा उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी.