नई दिल्ली. व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द ही वेब वर्जन पर वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर मिल सकता है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन में वॉइस और विडियो कॉलिंग लाने पर काम कर रहा है.
गौरतलब है कि वॉट्सऐप वेब वर्जन में आए एक नए अपडेट के बाद इस फीचर को देखा गया था. यह फीचर अभी बीटा फेज में है, जिससे पता चला है कि कंपनी पब्लिक रिलीज से पहले इसकी टेस्टिंग कर रही है. वॉट्सऐप वॉइस और विडियो कॉल पहले ही ऐंड्रॉयड व आईओएस ऐप में उपलब्ध है. ऐसा लगता है कि जल्द ही यह सुविधा डेस्कटॉप वर्जन में भी मिलने लगेगी.
वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाला ट्विटर अकाउंट की रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट अपडेट के साथ वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन में वॉइस और विडियो कॉल के लिए सपोर्ट इंटिग्रेटेड है. अभी यह फीचर बीटा फेज में है. इसे टेस्ट किया है और कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.