बीर खालसा दल जमशेदपुर की तरफ से दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा सृजन दिवस (वैशाखी) के उपलक्ष में दिनांक 13/4/2020 दिन सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक जमशेदपुर में किया गया।
वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह रिंकू जी ने बताया कि “सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान रक्तदान के द्वारा दिया।” रविंद्र सिंह जी के कथन अनुसार “वैशाखी के इस पावन अवसर पर जन कल्याण हेतु किए गए आयोजन द्वारा ब्लड बैंक को 39 यूनिट रक्तदान किया गया।” उन्होंने कहा कि “लॉक डाउन के कारण जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त का अभाव है, जिसकी वजह से थैलेसीमिया हीमोफीलिया तथा एनीमिया के मरीजों के साथ साथ और कई मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी अभाव को थोड़ा कम करने के लिए बीर खालसा दल ने आयोजन रखा और समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इसे सफल भी बनाया।” उन्होंने कहा कि ” लॉक डाउन खुलने के बाद रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। बीर खालसा दल द्वारा समाज के कल्याण हेतु आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहेगा।”
ब्लड बैंक के अधिकारी संजय चौधरी जी ने रविंद्र सिंह रिंकू और बीर खालसा दल को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि “जनकल्याण और समाज के प्रति जागरूकता दिखाते हुए संस्था जो कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ है मैं बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह जी और सारे सदस्यों का धन्यवाद करता हूं।”
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका हरजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, परमजीत सिंह काले, हरविंदर सिंह, जसवीर सिंह, जगजीत सिंह, गुरु शरण सिंह, जितेंद्र सिंह, सोनू सिंह, विक्की सिंह, गौरव हिन्दुस्तानी, रोहित कुमार, इत्यादि ने निभाई।