मुंबई. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपनी अलग पहचान बनाई है. आज उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है और उनके शो की पहुंच हर घर तक है. टीवी में सफल पारी खेलने के बाद एक्टर अब डिजिटल की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि कपिल जल्द ही एक वेब सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं और इसके लिए वो काफी मोटी रकम वसूल रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो के दौरान कृष्णा अभिषेक यानी सपना ने कपिल के डिजिटल डेब्यू को लेकर खुलासा किया. कृष्णा ने बताया कि कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत के लिए 20 करोड़ रुपये की तगड़ी रकम चार्ज की है. ये खुलासा हालिया एपिसोड में हुआ जब शो में शत्रुघ्न सिन्हा अपने बेटे के साथ आये थे. हालांकि कपिल शर्मा के डिजिटल डेब्यू को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
कपिल की लोकप्रियता देखकर कहना गलत नहीं होगा कि कपिल ने डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी रकम चार्ज नहीं की हो. बता दें कि द कपिल शर्मा शो दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है. कपिल शर्मा के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर सहित दूसरे कलाकार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. कपिल शर्मा की हाजिरजवाबी को हर कोई प्रशंसक है.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 10 लाख रुपये का कैश प्राइज जीता था. इसके बाद वह कॉमेडी सर्कस में नजर आए. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. हालांकि कलर्स चैनल को अलविदा कहने के बाद कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो से सोनी टीवी पर लौटे. उन्हें दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है.