वीरपुर बेगूसराय।
होली के शुभअवसर पर वीरपुर के सामाजिक संगठन सद्भावना यूथ सोसायटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार की रात सामाजिक दृष्टिकोण से जुड़े नाटक दहीवाली का मंचन किया गया।जिसकी जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि नाटक के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया गया है कि औरत अगर प्यार समर्पण करना जानती है तो दृढ़ इच्छा शक्ति से समाज की कुरीतियों को भी दूर कर सकती है।नाटक में राजेश रंजन, एवं राजेश चौरसिया की अभिनय से लोग अभिभूत हो गए एवं काफी प्रसंसा भी की।नाटक में लक्खी साह, मोहम्मद एयाज, मोहम्मद फारूक, विनोद चौरसिया, कुंदन जोसवा, राधेश्याम पंडित, पंकज साह, बादल कुमार, समीर कुमार, राकेश कुमार, ने भी मंचन किया।मौके पर व्यवस्थापक मोहम्मद असलम,मोहम्मद मनोवर,शोभित कुमार, विजय चौरसिया,उपाध्यक्ष मुकेश कुमार,एवं संयोजक मुकेश कुमार,सहित सैकड़ों नाटक प्रेमी मौजूद थे।