विभिन्न महानगरों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय: राजेश शुक्ल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को शुक्ल ने दी बधाई
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने भारत सरकार द्वारा सभी महानगरो से झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों में बिभिन्न स्थानो पर फसे प्रवासी, श्रमिकों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए अनुमति देने तथा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय का स्वागत किया है तथा इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार जताया है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर उन लोंगो को बड़ी राहत दी है जो इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन में एक महीना से भी अधिक दिनों से जगह जगह फसे हुए है। अब झारखंड सरकार की जबाबदेही है कि सभी को अपने अपने घर तक सकुशल पहुचाए।
श्री शुक्ल ने विश्व श्रमिक दिवस पर श्रमिक भाई, बहनों को बधाई देते हुए कहा है कि देश के विकास में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है ऐसे में उनको सम्मान देते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन विभिन्न महानगरों से चलाया जाना एक सराहनीय और कल्याणकारी कदम है।