फोटो – गेड़िया गाँव में बिजली पावर ग्रिड कार्य का शुभारंभ करते नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो।
विवेक आनंद
बिन्दापाथर(जामताड़ा):नाला प्रखंड के गेड़िया गाँव में करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाली बिजली पावर ग्रिड कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक रविन्द्र नाथ महतो ने किया। मौके पर विधायक ने कहा कि हमेशा से मेरा प्रयास था कि नाला विधानसभा क्षेत्र में तीन बिजली सबस्टेशन की निमार्ण हो। प्रयास सफल हुआ। कहा कि लोग बिजली से छोटे छोटे पावर ग्रिड निर्माण के बाद नाला विधानसभा क्षेत्र बिजली के मामले में अग्रणी होगी। किसान भी लाभान्वित होंगे।
मौके पर नाला जिप सदस्य प्रतिनिधि नदियानंद सिंह, बिधान गोस्वामी, मारुति सिंह, सौरव राय, गौर चंद्र यादव, सफीक अंसारी, बलराम गोस्वामी, सुकेश सिंह, संजय व बिजली विभाग के कणीय अभियंता विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।