निजाम खान
जामताड़ा: ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व कर्माटांड़ प्रखंड के सुबडुडीह निवासी जीतू मंडल का पबिया के समिप रोड ऐक्सिडेंट में दर्दनाक मृत्यु हो गया था। विधायक डॉ इरफान अंसारी ने उनकी पत्नी रिंकी देवी को बुलाकर आवास एवं पेंशन स्वीकृत किया एवं आर्थिक सहायता भी दिया।मौके पर विधायक ने कहा कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। विधायक ने कहा घटना के दिन समाज को दिग्भ्रमित करने वाले चंद लोग राजनीति ओर फ़ोटो खिंचवा कर निकल लेते है। लेकिन उसके बाद मुसीबत में कोई सुध नही लेता।मौके पर विधायक ने कहा कि जीतू मंडल के बच्चों का पढ़ाई लिखाई कराएंगे।बच्चियों का नामांकन कस्तुरबा विद्यालय में कराया जाएगा।