निजाम खान
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मिहिजाम वासियों के लिए बड़ा सौगात देते हुए 6 यूनिट का मिल्क कलेक्शन सेंटर का किया उद्घाटन। मौके पर काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने विधायक अंसाारी को धन्यवाद दिया और फूल माला पहनाकर अभिवादन भी किया।मौके पर विधायक ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों व दूध विक्रेताओं की सुविधा को देखते हुए गोंडा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी साहब का सपना था कि मिहिजाम में मिल्क कलेक्शन सेंटर और डेयरी प्लांट बने ,उनके लगातार दबाव का नतीजा है जिसकी शुरुआत आज मैंने की है।कहा आपके क्षेत्र में इस सेंटर के खुलने से काफी फायदा होगा। बता दें कि यहां के लोगों को दुग्ध संग्रहण करने में काफी दिक्कतें होती थी कारणवश इन्हें सस्ते दामों में दुग्ध बाहर बेचता पड़ता था ।दुग्ध का उचित मूल्य भी इन्हें नहीं मिलता था।अब इस सेंटर के खुल जाने के बाद दुग्ध सीधे यहां से डेयरी में पैकेजिंग होने के लिए जाएगा।यहां पर दूध की गुणवत्ता मापक की भी व्यवस्था होगी। साथ ही कहा कि आने वाला समय दुख क्रांति का है और इसी को देखते हुए मैंने इस कार्य को अंजाम दिया है। मिल्क कलेक्शन सेंटर के खुलने से दूध का संग्रहण भी हो होगा और वह बर्बाद नहीं होगा। दूध संग्रह केंद्र से करीब 40000 लीटर दूध संग्रह का लक्ष्य है। इस दूध संग्रह केंद्र के संचालन हो जाने से इस क्षेत्र के मवेशी पालक किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी व खासकर किसानों एवं पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा।विधायक ने कहा यह तो एक शुरुआत है परंतु मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बहुत जल्द मिहिजाम में डेहरी प्लांट खोला जाएगा जिसको लेकर मैंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से भी चर्चा की है। इस संदर्भ में मेरी बात उपायुक्त से भी हुई है और जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने की भी बात की है। प्लांट के खुल जाने से यहां के नौजवानों को भारी संख्या में रोजगार मिल पाएगा और हमारे लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार विकास को लेकर गंभीर है और सभी वर्गों को लेकर चलने पर विश्वास रखती है।फुरकान अंसारी साहब ने हिजाम वासियों से वादा किया था जिसे आज पूरा कर काफी खुशी मिल रही है। जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए दिन रात प्रयासरत रहता हूं। विकास के साथ मैं कभी समझौता नहीं कर सकता और यही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष शांति देवी ने विधायक का जमकर प्रशंसा किया। कहा कि हमारे विधायक अद्भुत है।मिल्क कलेक्शन सेंटर एवं डेयरी प्लांट के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में विधायक ने क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा विधायक मिला है जो 24 घंटा हमारे साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा रहता है।सभी ने एक स्वर में विधायक को साधुवाद दिया।