मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
आगामी 10 मार्च को एआईएसएफ व एआईवाईएफ के द्वारा विधानसभा मार्च की तैयारी को लेकर मंसूरचक अंचल एआईएसएफ कार्यकर्ताओं की बैठक रामचंद्र पासवान स्मृति भवन में उपाध्यक्ष आनंद मोहन और मो जफर इमाम के संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुआ।बैठक में अंचल मंत्री मनीष कुमार विश्वास ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अब सोयी हुई सरकार को जगाने का समय आ गया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 19 लाख सालाना रोजगार का वादा कर राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया है।सरकार के इस वादे को याद दिलाने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव करने की तैयारी राज्यभर में की जा रही है। अंचल उपाध्यक्ष और सहायक सचिव पिंटू और प्रवीण कुमार ने कहा कि 23 मार्च को स्थानीय कल-कारखानों में स्थानीय युवाओं के रोजगार की गारंटी के लिए जिला समाहरणालय पर भी आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा अपनी करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव देकर हमारे पूर्वजों ने बेगूसराय को औद्योगिक नगरी बनाया,अब हमारी वर्तमान पीढ़ी इस वजह से भूमिहीन होकर सड़कों पर आ चुकी है।बैठक में संगठन विस्तार,सदस्यता अभियान,दिवाल लेखन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में एआईएसएफ जिला सहसचिव हसमत अली उर्फ बालाजी,अंचल सहसचिव रघुनंदन कुमार,शाखा सहसचिव राजाराम,लालटून कुमार,छात्रनेता प्रवीण कुमार,पप्पू,राकेश कुमार,सुमन,जफर,विकाश कुमार,कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।