निजाम खान
आज समाहरणालय प्रशिक्षण भवन में जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के सौजन्य से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि माननीय विधान सभा अध्यक्ष झारखंड सह नाला विधायक श्री रवीन्द्र नाथ महतो, माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी को स्मृति चिन्ह, आभार सह सम्मान पत्र, शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय एवं माननीय विधायक महोदय का वैश्विक महामारी कोविड -19 कोरोना वायरस के संक्रमण काल में अपने विधायक निधि से राशि का अनुदान देकर उन्होंने जिले में स्वास्थ्य विभाग में जरूरत कि सामग्रियों को क्रय करने में सहूलियत मिली। जिससे हमारे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी को इस महामारी के विरूद्ध लडने में बल मिला आज इसका प्रतिफल है कि हमारे योद्धाओं के बदौलत आज जामताड़ा में मात्र 2 पॉजिटिव मरीज बचा है वो भी अगले कुछ दिनों में स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे। उन्होंने आगे अध्यक्ष महोदय को बताया कि जब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रादुभव हुआ था उस समय स्वास्थ्य विभाग सचेत नहीं था संशय कि स्थिति थी। उस विकट स्थिति में माननीय जनप्रतिनिधि गण एक मार्गदर्शक के रूप में अपने विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग के उपकरणों के क्रय साथ ही अन्य जरूरी दवाओं के क्रय के लिए राशि उपलब्ध कराई। जिसके कारण प्रारंभिक चरण में भी वैश्विक महामारी से जूझने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि ये आपके सम्मान के लिए आयोजन नहीं है बल्कि जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति आपके आशीर्वचनों के आकांक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है क्योंकि आपके सानिध्य की आवश्यकता जिला प्रशासन हो या स्वास्थ्य विभाग हो हा अन्य विभाग हो।
उन्होंने माननीय अध्यक्ष के आगमन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि समय भाव एवं व्यस्तता के बावजूद इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
मौके पर माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रविन्द्र महतो ने कोरोना वॉरियर्स के रूप डॉ अजीत कुमार दुबे एवं डॉ दुर्गेश झा की टीम सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि अच्छी सूझबूझ, कार्यकुशलता एवं बेहतर मार्गदर्शन से ही आज जामताड़ा जिला ऐसे मोड़ पर आया है जिसका प्रतिबिंब दिख रहा है। जामताड़ा जिला में आज बेहतर स्थिति में है अब केवल 2 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
वहीं इस अवसर पर माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि को समारोह पूर्वक सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है। उन्होंने मिशाल कायम किया है कि सीमित संसाधनों से भी जंग जीती जा सकती है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राम वृक्ष महतो, सिविल सर्जन डॉ आशा इक्का, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री एसके मिश्र, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ चन्द्र किशोर शाही डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्रीमति अमृता प्रियंका इक्का, नारायणपुर श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव, फतेहपुर श्री मुकेश कुमार बाउरी, नाला श्री सुनील कुमार प्रजापति, कुंड हित श्री गिरिवर मिंज, वहीं पुलिस पदाधिकारियों में सभी थाना प्रभारी,सभी संबंधित पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित थे।