✍निजाम खान
जामताड़ा: आज नाला में State Blood Transfusion Council, West Bangal के द्रारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। इस शिविर में १२३ यूनिट रक्त संग्रहित हुआ,इस शिविर की ख़ासियत यह रही कि इसमें सबसे ज़्यादा युवाओ ने रक्तदान किया। मेरा सौभाग्य रहा कि इन रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने में मै खुद उपस्थित रहा,
उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा।
“हर स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है, और उनके द्वारा दिये गये एक यूनिट रक्त से, तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। हम सभी को चाहिए कि नियमित रूप से रक्तदान करें, क्योंकि मानवता की सेवा का या सबसे दुर्लभ अवसर है, और मुझे गर्व है कि आज मैंने भी इस बार रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित हुआ ।