वीरपुर बेगूसराय
बीपीएस उच्च विद्यालय के प्रांगण में खेले जा रहे जिला स्तरीय सौरभ आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे सेमीफाइनल में जगदर ने विद्यापति समस्तीपुर को हरा कर फाइनल में जगह बना ली है।20 ओवर के मैच में जगदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए विद्यापति समस्तीपुर को आमंत्रित किया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए विद्यापति टीम के खिलाड़ियों ने 9 विकेट खोकर 253 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी जगदर की टीम ने 17 वें ओवर में ही 8 विकेट के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर ली।मैन ऑफ द मैच के लिए विजयी टीम के खिलाड़ी आदर्श कुमार को चुना गया जिन्होंने 57 गेंद पर 150 नाबाद रन बनाने में कामयाब रहे।मैच के निर्णायक सोएब,एवं गौरभ जबकि उद्घोषक के रूप में सोनू कुमार के साथ स्कोरर में सोनू समेत मोहम्मद नैयर एवं सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।