बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में खासा गड़बढ़िया सामने आ रही। मालूम हो कि सरकार प्रति व्यक्ति के प्रति 5 किलो चावल देने का प्रावधान रखा है।पर कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आलम गीर आलम द्वारा प्रत्येक परिवार में 1 किलो चावल रख लिया जाता है।लोगों के विरोध करने पर डीलर द्वारा कहा जाता है कि इसी चावल को प्रखंड से आने-जाने, चावल को लाने में वहां का वाहन का खर्चा मिटाते है।लोगों ने यह भी कहा कि राशन का डीलर पर्ची भी नहीं देता है।लोगों ने उपायुक्त से जांच कर उचित कारवाई करने की मांग की है।