फोटो– जल संरक्षण को लेकर आयोजित, जागरूकता रैली में शामिल बच्चे व शिक्षकगण .
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)— कल बनाएँ , चलो जल बचाएँ अभियान के तहत शुक्रवार को नाला म०विद्यालय की छात्र- छात्राओं के द्वारा भव्य जागरूकता रैली निकाली गई | रैली का नेतृत्व अभियान के नोडेल शिक्षक सुब्रत कुमार चौधरी ने किया |इस क्रम में लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य निकाली गई इस भव्य रैली की शुरूआत विद्यालय से होकर पूरे बाजार का भ्रमण किया गया | इस क्रम में बच्चों ने जल संरक्षण से संबंधीत विभिन्न जागरुकता स्लोगन– “जल है तो कल है” हम सबने यह ठाना है आज से जल बचाना है आदि नारे लगाते हुए नाला गाँव , नाला बाजार, मछलीपट्टी , नाला प्रखंड कार्यालय, नाला प्रखंड संसाधन केंद्र आदि का भ्रमण किया और लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया | आज के इस कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं के अलावे विद्यालय के प्र०अ०बंकिम प्रसाद यादव,सुब्रत चौधरी,सतीश कुमार गुप्ता,दयामय मंडल,दशरथ पाल,अनुज कुमार ,संजय कुमार ,श्याम लला ,शुकांत राणा ,सुनील माजि,मनोज कुमार आदि शिक्षक मौजुद थे |