बेगूसराय। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने बाइक जुलूस के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने बेगूसराय, बरौनी एवं मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के एक एक गांव का भ्रमण किया, जो मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह भी थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मटिहानी की धरती वीर विहीन नहीं हुई है , जो एक घमंडी जनप्रतिनिधि के चैलेंज का प्रतिकार नहीं कर सके। जब रावण का अहंकार टूट गया, तो फिर एक अहंकारी विधायक को जनता कैसे बर्दाश्त कर सकती है। उसे भी मटिमेट होना ही है। उसके अहंकार पर मटिहानी का बेटा राजकुमार सिंह ने अंतिम कील ठोकने की तैयारी जनता मालिक के भरोसे किया है। 3 नवंबर को मटिहानी विधानसभा की जनता अपना एक-एक कीमती वोट देकर अंतिम कील ठोकने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसी के भ्रम में आने की जरूरत मटिहानी की जनता को नहीं है। लड़ाई आमने-सामने की है और दुश्मन और दोस्त दोनों अस्पष्ट है। ऐसे में मटिहानी की जनता सुबह-सुबह घर से निकले और पोलिंग बूथ पर इतनी लंबी लाइन लगा दें कि आने वाला दिन आपका हो। आपके वोट से एक घमंडी विधायक के घमंड को चकनाचूर करें। मौके पर लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने कहा कि यह लड़ाई अकेले राजकुमार सिंह की नहीं है, बल्कि यह मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक जनता की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर इसे मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी लड़ाई मान लिया है। यही कारण है कि बौखलाहट में एक घमंडी जनप्रतिनिधि कुछ से कुछ बोल रहा है। यह और कुछ नहीं पैर के तले से घीसक चुकी जमीन का असर है। रोड शो हरहर महादेव चौक स्थित केडीएम होटल से निकली जो पचंबा, लरूआरा, विनोदपुर, महारथपुर, अमरौर, केशावे, सबौरा, महना, नूरपुर, चकबल्ली, रचियाही, आकाशपुर, कमरुद्दीनपुर, रामनगर, नकटी, महाजी, भवाननपुर, लवहरचक, सिहमा, कैथमा, खोरमपुर, चाक, छितरौर सहित एक-एक गांव की सड़कें नाप डाला। इस अवसर पर दलित सेना के जिला अध्यक्ष सह निगम पार्षद दासो पासवान लोजपा महिला सेल के जिला अध्यक्ष निशा कुमारी चंदन कुमार कालीचरण राहुल अरविंद प्रसाद सिंह मृत्युंजय कुमार, फूलों सिंह, बालमुकुंद, अतुल, रोहित सहित युवाओं की एक बडा काफिला वाईस साथ साथ चल रहा था।