निजाम खान
*लोगों को रोजगार देना सरकार का प्राथमिकता है:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*सरकारी कर्मी सामाजिक दायित्व भी समझें। सरकारी सेवा ही ऐसा सेवा है जिससे आप लोग लोगों की मदद कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर काम करेंगे तो सद्भाव का वातावरण रहेगा:- उपायुक्त, जामताड़ा*
आज दिनांक 2 मई 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त जामताड़ा ने मनरेगा योजना के तहत विभिन्न ब्लॉकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा संबंधित विकास कार्यों का उल्लेख सूचना बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत होने वाले नए निमार्ण कार्यों की कार्य योजना का आयोजन खुली बैठक में कर नियमानुसार तैयार की जाए।
साथ ही पात्र लोगों को मनरेगा योजना का लाभ दिया जाए। कहा कि मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्य गुणवत्ता युक्त होने चाहिए, ताकि जनता उनका लंबे समय तक लाभ ले सके।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी/बीपीओ को अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों को प्रस्तुतिकरण के समय निर्माण कार्यों से पूर्व तथा निर्माण के बाद की स्थिति की फोटोग्राफ दिखाने तथा निर्माण स्थल पर निर्माण कार्यों का सूचना बोर्ड पर्याप्त जानकारी के साथ लगाने के निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि बैठक में दी गई निर्देश का अनुपालन आज से ही की जाए साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करते रहें और लोगों को जागरूक करें कि मनरेगा के तहत कार्य किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग कार्य में सम्मिलित हो सकेंगे।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार बहुत ही सीरियस है लोगों को रोजगार मिले और प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार देना है। साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जितने भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं सभी का रोजगार कार्ड बना दिया जाए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं के बारे में हर पंचायत में बताया जाए साथ ही एनजीओ को टैगिंग करते हुए सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। कार्य स्थल पर सैनिटाइजर मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए स्थल का चुनाव अच्छा से होना चाहिए। जहां लोग इंटरेस्टेड हैं वैसे स्थानों को प्राथमिकता दी जाए। जल का संग्रह वाले स्थानों को प्राथमिकता के तौर पर देखा जाए और वैसे स्थानों को चिन्हित करें जहां जल संचयन हो। जल संचयन हेतु मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों की सूची बना ली जाए।
डीआरडीए निदेशक द्वारा मनरेगा के तहत चलने वाले पुराने योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही आदेश दिया गया कि 15वां वित्त के लिए ग्राम पंचायत के तहत डेवलपमेंट प्लान बना लें। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास 20-21 के योग्य लाभुकों का रजिस्ट्रेशन कर लें।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला एवं कुंडहित को निर्देश दिया है कि प्रखंड के अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों तथा पंचायतों में सैनिटाइजर करवा लें।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून अंतर्गत क्रियान्वित *हरित ग्राम योजना* ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित एक नई योजना है। जिसके अंतर्गत राजस्व ग्राम/ टोला में ग्रामीण की आवश्यकता के अनुरूप बैंबू Gabion के साथ वृक्षारोपण किया जाना है। इसके अंतर्गत वृक्षारोपण योग्य उचित स्थानों पर फलदार, इमारती, फायर वुड और fodder प्रजाति के पौधे लगाने का प्रावधान है। इसमें होने वाली सभी खर्चा मनरेगा के द्वारा वहन किया जाएगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना, गांव में हरियाली बढ़ाना तथा ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को कम करना।
इस योजना का क्रियान्वयन सरकारी एवं व्यक्तिगत भूमि यथा लाभुक की बारी/ खेत के मेढ़, गांव के अंदर के सड़क किनारे, प्रखंड परिसर/ विद्यालय परिसर/ पंचायत भवन परिसर/ आंगनबाड़ी केंद्र/ शिक्षण संस्थान/ रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की जमीन, ग्राम पंचायत की जमीन, बंजर भूमि, खेल के मैदान के चारों ओर तथा गांव के अंदर वृक्षारोपण हेतु अन्य उचित स्थानों आदि में फलदार, इमारती, फायरवुड और fodder प्रजाति के पौधे बैंबू Gabion के साथ करने का प्रावधान है।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर महेश्वरी प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्रीमती प्रियंका एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्माटांड़ श्रीमती पल्लवी सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती रीता सिंह, बदलाव फाउंडेशन सचिव श्री अरविंद कुमार, रूमा चटर्जी प्रोजेक्ट मैनेजर आशा एनजीओ, एपीएम श्रीमती रानी झा, सभी प्रखंड के बीपीओ, जामताड़ा जिले के अन्य एनजीओ सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।