आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मिहिजाम के छठ घाटों का निरीक्षण अनुमंडलाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने किया.निरीक्षण के क्रम में अनुमंडलाधिकारी ने छठ घाट की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिए। उन्होंने छठ पूजा समिति के आयोजकों से कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।घाट परिसर में छोटी और बड़ी गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था करने,लाइट की समुचित व्यवस्था करने,तालाबों – नदी में पानी का जलस्तर ज्यादा होने पर समिति के लोगों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिये।अनुमंडलाधिकारी ने चेंजिंग रूम और अस्थायी शौचालय निर्माण का भी निर्देश दिया।छठ व्रतियों को पूजन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।मिहिजाम स्थित छठ घाटो- तालाबों में भी बेहतर साफ सफाई और सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मिहिजाम के छठ घाटों का निरीक्षण अनुमंडलाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने किया
Previous Articleराष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ेगा जामताड़ा
Next Article मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय