लॉक डाउन को लेकर गांव-गांव में की गई प्रचार प्रसार
बागडेहरी/कुंडहित(जामताड़ा): बीते रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा घोषणा किया गया कि 22 मार्च से आगामी 31 मार्च तक पूरे झारखंड में लॉक डाउन लागू की जाती है। इसी के मद्देनजर सोमवार को बागडेहरी पुलिस बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में तथा कुंडहित पुलिस कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में कोरोना वायरस से लड़ने हेतु लॉक डाउन के बारे में गांव-गांव में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया ।बागडेहरी, विक्रमपुर,कालीपाथर,पांचकुड़ी,कुंडहित,बाघाशोला,बनकाठी, दौलतपाड़ा, निजमानधारा,छोलाबेड़िया,थालपोता सहित बागडेहरी व कुंडहित थाना क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में कोरोना वायरस से लड़ने हेतु लॉक डाउन को लेकर के पुलिस प्रशासन द्वारा माइकिंग लोगों में जागरूकता की गई।मौके पर थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गांव गांव में माइकिंग की जा रही है।जिसमें बताया गया कि अनावश्यक कार्यों से कोई घर से ना निकले ,एक जगह पांच व्यक्ति या पांच से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठा ना हो, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ,जमावड़ा का शिकार न बने । आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ऐसे नहीं करने वाले पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/aCbu-N5WOx0
*Please watch,like, share and subscribe R samvad YouTube channel*