रांची : आजसू पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह राज्य के जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि विपक्ष का महागठबंधन लुटेरों का मेल है. झारखंड में भी महागठबंधन का चेहरा और सच यही है. लुटेरों के इस महागठबंधन का सरगना झामुमो है. झारखंड की जनता सरगना को सबक सिखाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि झामुमो की कारगुजारियां झारखंड ने पहले भी देखी है. सत्ता की खातिर और सरकार बचाने के लिए सौदा करना झामुमो का शगल रहा है. झामुमो एक बार फिर झारखंड को धोखा देने के लिए लुटेरों का गिरोह बना रहा है. लेकिन, लुटेरों को पता नहीं है कि देश में 130 करोड़ लोग चौकीदार की भूमिका में खड़े हैं. झारखंड में भी जनता की चौकीदारी झामुमो की लूट की मंशा सफल नहीं होने देगी. आजसू ने पहले भी राज्य में स्थायी सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है.