नई दिल्ली: एक विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि हफ्ता भर पहले गायब हुए एयरफोर्स के विमान एएन-32 का है.वायुसेना का विमान एएक-32 3 जून को उस वक्त अचानक लापता हो गया जब जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के लिपो में मिला है. इस विमान को ढूंढ़न में लगातार वायुसेना कर्मी लगे हुए थे. हालांकि, अभी इसे वैरिफाइड किया जा रहा है.रूस निर्मित विमान ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए सोमवार रात 12.27 बजे असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया. विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे.
Previous Articleकैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
Next Article प्लस साइज मॉडल्स जिन्होंने मॉडलिंग के आयाम बदले