लाखो में टैंकलारी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
ड्राइवर सहित तीन लोग गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्यवाई
बेगूसराय।नगर प्रतिनिधि
सूबे में कहने को भले शराब बंदी है।लेकिन अवैध शराब का कारोबार जारी है।पुलिस लगातार अवैध शराब जब्त भी करती है।इसके बावजूद इस धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है।बुधबार को लाखों ओपी की पुलिस ने भारी मात्रा में एक टैंकलारी से अवैध विदेशी शराब बरामद की।इस मामले में ड्राइवर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।खगड़िया से बेगूसराय की तरफ आ रहे एक टैंकलारी को पुलिस ने जब एनएच-31पर बने चेकपोस्ट के समीप रोक जांच की तो पुलिस वाले भी आश्चर्यचकित रह गए।टैंकलारी के भीतर भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी।लाखो ओपीध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान टैंकलारी से 147 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि बरामद कुल शराब 1332 लीटर है।बताया कि इस मामले में पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के शंकर राय व पप्पू कुमार तथा मधेपुरा जिले के चौसा निवासी संतोष कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया।ओपीध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि पूर्णिया डालकोला से शराब लेकर वे लोग बेगूसराय ले जा रहे थे।तीनों से पूछताछ की जा रही है।