लड़की के पिता ने नाबालिग लड़की को भगाने का लगाया आरोप
बागडेहरी/जामताड़ा। बागडेहरी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने के नियत से भगाने का मामला प्रकाश में आया है।नाबालिग लड़की की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है।मामला बागडेहरी थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव के युवक बापी डोम द्वारा भगा ले जाने की बात कही जा रही है।लड़की के पिता ने इस संबंध में बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया है। लड़की के पिता का आरोप है कि नाबालिग लड़की को भगाने में आरोपी बापी डोम के पिता मंती डोम, माता जोबा डोम, बड़ा भाई कार्तिक डोम सहयोग किया है। इस संबंध में बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा लिखित आवेदन के आधार पर 16 मार्च को कांड संख्या 2/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जिस पर भादवि की धारा 366ए/34 दर्ज की गई है।