लखीराम मुर्मू का अब तक नहीं बना राशन कार्ड
कार्यालय में आवेदन जमा करें शीघ्र ही लाभ दिया जाएगा: एमओ
बागडेहरी/जामताड़ा: कोई भूख से ना मरे इसके लिए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना राशन कार्ड, अंत्योदय कार्ड, लाल कार्ड इस तरह की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी है ।सरकार की यह योजना धरातल पर उतरी भी है ।पर ऐसा भी मामला प्रकाश में आया है जिन्हें आज तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला है। यहां तक की राशन कार्ड ही नहीं बना है ।बताते चलें ऐसा ही मामला कुंडहित प्रखंड के खजूरी पंचायत अंतर्गत करंगापाड़ा गांव की है। गांव के लखीराम मुर्मू बताते हैं कि उन्हें आज तक सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। मुर्मू बताते हैं कि उनका रोजगार करने वाला कोई नहीं है। कहा कि घर में दो ही सदस्य हैं ।मुर्मू और उनका एक 12 वर्षीय पुत्र ।मुर्मू ने कहा कुछ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का आकस्मिक निधन हो गया था ।मुर्मू ने कहा कि अभी वह वर्तमान में दूसरे का मजदूरी करते हैं। जिससे उनका जीवन यापन होता है। मुर्मू ने कहा कि ऐसे में अगर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल जाता तो जीवन यापन करने में बहुत हद तक आसानी होती। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटते -काटते अब बुढ़ापे के पायदान पर पैर रख दिया ।पर आज तक उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है।इस संबंध में ग्रामीण मंगल सोरेन, रूपाली ,सुमी मुर्मू सहित आदि ग्रामीणों ने कहा कि लखीराम मुर्मू को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।कहा उनका राशन कार्ड आज तक नहीं बना है। ग्रामीणों ने कहा मुर्मू काफी गरीब व्यक्ति है उनका शीघ्र ही राशन कार्ड होना चाहिए। वहीं लखीराम मुर्मू ने उपायुक्त से इस योजना का लाभ देने की मांग की है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अगर लाभुक का राशन कार्ड अब तक नहीं बना है तो वह कार्यालय में आवेदन दे या ऑनलाइन आवेदन किया है तो उनका रिसीव कॉपी कार्यालय में जमा करें। शीघ्र ही उनको राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा।
जॉन मरांडी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कुंडहित।