रोटावेटर से वृद्ध किसान कटा , हुई मौत ,आक्रोशित परिजन ने शव के साथ किया सड़क जाम
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौर गांव मे एक वृद्ध किसान की खेत जुताई करने वाले रोटावेटर से कट जाने के बाद हुई मौत का समाचार प्राप्त हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 70 वर्षीय नथुनी सहनी पिता बुधन सहनी थे उनके परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीण ननकु चौरसिया के ट्रैक्टर से रबी फसल की बुआई के लिए खेत की जुताई करने गाँव स्थित डोभी चौर गये थे । जुताई के दौरान ट्रैक्टर रूका फिर झटके से आगे बढा तभी उसका दांये पैर रोटावेटर में फसकर पुरा कट गया तथा पुरे शरीर बुरी तरह घायल हो गया । उनका तरपते हुए घटनास्थल पर ही मौत हो गया । इधर घटना की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उठाकर घर लाया और गाँव स्थित पीडब्लूडी दलसिंहसराय पीपरा पथ पर रखकर सड़क जाम कर दिया ।घटना की खबर सुनकर भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार अन्य पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुँच कर लोगो को समझा बुझाकर जाम को हटवाया एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिए । तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए ।