मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक के सभागार में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को प्रमुख जलस देवी की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुये समिति के सदस्य सह एक्टर अमिय कश्यप ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में स्वास्थ्य केंद्र में आमूलचूल परिवर्तन आये हैं एवं प्रत्यक्ष रूप से लोगों को फायदा भी हो रहा है।मंसूरचक स्वास्थ्य केंद्र के विकास में संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।सरकार की भी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य एवं शिक्षा ही है। श्री कश्यप ने कहा कि हमारे सांसद, विधायक एवं सरकार जनता की सेवा को हमेशा तत्पर हैं।बैठक का संचालन करते हुये प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने एक वर्ष के लेखा जोखा का प्रतिवेदन समर्पित किया एवं आगामी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।समसा एक के पूर्व मुखिया प्रमोद महतों ने जन्म प्रमाण पत्र में विलंब होने संबंधी मामला बैठक में उठाया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रचना, डॉ. रत्नेश, डॉ. गजाली, ऋषिकेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया।