नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने 12 मई से रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की हैं. जिसके तहत राजधानी दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेनों को चलाया जाएगा. टिकटों की बुकिंग आज 11 मई 2020 दोपहर चार बजे शुरू हो जाएगी. इसके लिए लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इस बात की जानकरी रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर के दी हैं. रेलवे ने कहा, इन ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा.
यह ट्रेन लोगों को लेकर जाएँगी और आख़िरी स्टेशन से वापस भी लाएंगी. मास्क पहनना और सोशल डिस्टन्सिंग अनिवार्य रेल मंत्रालय कहा, ” इस दौरान यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. इस दौरान केवल स्वास्थ्य यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी.
ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे.” लगेगा राजधानी का किराया रेलवे ने आगे कहा, ” इस दौरान सभी यात्री ट्रेनों को केवल एसी कोचों के साथ और सीमित ठहराव के साथ चलाया जाएगा. इन ट्रेनों का टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा.”