नई दिल्ली: रेलवे के सभी विभाग अब सीसीटीवी से लैस होंगे. विभागों की गतिविधियों की अफसर सीधे मॉनीटरिंग कर सकेंगे. इस सम्बंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे व मण्डल रेल अफसरों को आदेश जारी कर दिये हैं.रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिये सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. इससे जहां घटना के सम्बंध में तत्काल जानकारी जुटाई जा सकती है, वहीं सूचनाओं की पुष्टि भी अफसर कर लेते है.अब रेलवे के विभागों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पास हो गया है. आदेश जारी किये गये है कि विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिये रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के साथ मण्डल रेलवे को आदेश जारी कर दिये है. सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद जहां विभागीय गतिविधियों पर अफसर सीधे नजर रखे सकेंगे. वहीं विभागीय कर्मचारियों में भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार आएगा.