✍निजाम खान
*राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से अपील की जाती है कि 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन अवश्य करें और यह संदेश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिया गया है।यह संदेश आगामी 22 मार्च तक खूब प्रचार-प्रसार करें। ताकि हम करोना वायरस जैसे युद्ध को खत्म कर सके।*
जनता कर्फ्यू का पालन कैसे करें?
जनता कर्फ्यू का पालन हम इस तरह से करेंगे कि हम आगामी 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। किसी भी मोहल्ले ,सोसाइटी में नहीं जाएंगे। घर के अंदर ही रहेंगे। हां वैसे लोग जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं उनको तो जाना ही पड़ेगा। लेकिन एक नागरिक होने के नाते हम इस नियम का पालन अवश्य करेंगे। ताकि हम खुद भी बचें, दूसरों को भी बचाएं ,देश को बचाए और दुनिया को बचाएं।
धन्यवाद!
कृपया इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पुण्य के भागीदार बनें।