*राष्ट्र संवाद द्वारा दिया गया इमेज को लगाने वाले सभी सम्मानित जनों को राष्ट्र संवाद परिवार ने दिया धन्यवाद*
निजाम खान
देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था। जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक लगाने को कहा गया था।वहीं झारखंड में सरकार के निर्देशानुसार समय को बढ़ाकर सुबह 5:00 बजे तक की गई थी।जनता कर्फ्यू के प्रचार-प्रसार के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने भी सभी से अपील की थी ।यह अपील मानव हित में था। इसी को देखते हुए राष्ट्र संवाद ने 1 लोगो तैयार किया था।जिसमें लिखा हुआ था सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के साथ,हम सबको मिलकर करना है कोरोना वायरस को साफ।जिस पर राष्ट्र संवाद का लोगो भी लगा हुआ था।इस इमेज को सभी सम्मानित जनों को अपने डीपी पर लगाने की अपील की गई थी।इस पर राष्ट्र संवाद परिवार का मुख्य उद्देश्य यही था कि प्रत्येक व्यक्ति अगर अपनी डीपी पर यह इमेज लगाते हैं तो इससे जनता कर्फ्यू का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा। देशभर में जनता कर्फ्यू सफल भी रहा। गौरतलब है कि इसमें राष्ट्र संवाद सफल भी रहा।देश के जाने-माने हस्ती, वरीय पदाधिकारी सहित सम्मानित जनों ने अपनी डीपी, व्हाट्सप्प स्टेटस ,फेसबुक प्रोफाइल पर इमेज को लगाते देखे गए। इस पर पूरा राष्ट्र संवाद परिवार ने धन्यवाद व्यक्त किया है। आपको बता दें इस समय पूरे भारत देश भर में कोरोना वायरस से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कोरोना संक्रमित की संख्या 396 तक पहुंच गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड ,पंजाब ,बिहार, झारखंड सहित पूरे भारत देश के 80 से ज्यादा शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है।
*राष्ट्र संवाद द्वारा दिया गया इमेज को डीपी, स्टेटस ,फेसबुक प्रोफाइल में लगाने वाले मुख्य सम्मानित जन*
जामताड़ा जिला के आदर्श उपायुक्त श्री गणेश कुमार सर ,राष्ट्रपति महोदय से पुरस्कृत अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री डॉ भुवन मोहिनी महोदया,दुमका डीआईजी श्री राजकुमार लकड़ा सर, जाने-माने साहित्यकार सह जामताड़ा एसपी सर के क्राइम रीडर डॉ उमेश जी ओझा सर, जामताड़ा के बागडेहरी थाना के तत्कालीन आदर्श थाना प्रभारी श्री भास्कर झा सर,झारखंड जगुआर STF राँची श्री भूषण कुमार सर, अटल बिहारी वाजपेई फाउंडेशन ग्रुप के आईकॉन, जमशेदपुर के भाजपा नेता सह समाजसेवी श्री देवानंद झा जी, जमशेदपुर समाजसेवी बलवंत पांडे जी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंडहित की वार्डन पारुल कुमारी माजी जी, अकाउंटेंट आरती प्रसाद जी, राष्ट्र संवाद के संपादक महोदय श्री देवानंद सिंह सर, राष्ट्र संवाद के विशेष संवाददाता धनंजय प्रसाद जी, राष्ट्र संवाद के महाप्रबंधक धीरज सिंह जी,राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार प्रभारी निजाम खान, राष्ट्र संवाद के जामताड़ा जिला के नाला के पत्रकार युद्ध पति खां जी, कुंडहित के पत्रकार अब्दुल रज्जाक जी ,बिंदापाथर के पत्रकार मइन अंसारी जी,बिहार के बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड के पत्रकार संतोष चौरसिया जी,फलक ग्रुप के आइकॉन, राष्ट्र संवाद के सभी ग्रुप के आइकॉन, संतोष मोहाली, कनाई भंडारी अंजनी कुमार झा, रिजाउल खान ,सोबान खान , बरकत खान,पवित्र माजी,चंचल गोस्वामी,असलम खान सहित काफी संख्या में डीपी ,स्टेटस, फेसबुक प्रोफाइल पर लगाने वाले सभी सम्मानित साथीयों को राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से दिल की गहराई से बहुत-बहुत ,कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।साथ ही वैसे साथी जिनका नाम छूट गया है कृपया वह बुरा ना माने ।उन लोगों को भी राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया जाता है तथा कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।
ऊपर दिए गए डीपी पर इमेज को लगाने की अपील की गयी थी।