राष्ट्र संवाद द्वारा दिया गया “को= कोई,रो=रोड पर,ना=ना निकले” इमेज को बागडेहरी के आदर्श तत्कालीन थाना प्रभारी श्री भास्कर झा सर अपने डीपी पर लगाएं है। इसके लिए राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से श्री श्री झा सर को धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।मौके पर श्री झा सर ने राष्ट्र संवाद के माध्यम से लोगों से अपील की कि इस महामारी युद्ध से जीतने के लिए लॉक डाउन का पालन अवश्य करें ।अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले।