युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा: बीते शनिवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के गोदापियाल गांव में चापाकल खराब होने की खबर को राष्ट्र संवाद ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए रविवार को चापाकल की मरम्मति कर दिया। चापाकल की मरम्मत होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।मालूम हो कि चापाकल पर लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग निर्भर है।वही इस संबंध में पीएचडी विभाग के एसडीओ नीलम कुमार ने कहा गर्मी का दिन है जो भी खराब चापाकल होने की सूचना मिलेगी शीघ्र मरम्मति करा दी जायेगी।
इन्हें भी जाने
https://youtu.be/B2J9g9e9qWY