प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे नरेंद्र मोदी ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति से मिले. जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नरेंद्र मोदी को भारत का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया.राष्ट्रपति से मिलने के बाद मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, एनडीए की बैठक हुई. एनडीए के सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से मुझे नेता चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. नेता चुने जाने के बाद मैं राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा. जहां राष्ट्रपति ने मुझे सरकार बनाने के लिए न्योता दिया.
राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया, नयी सरकार गठन का दिया न्योता
Previous Articleभाजपा को प्रचंड जनादेश पर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने किया लड्डू वितरण
Next Article स्मृति ईरानी ने दिया सहयोगी के शव को कांधा