निजाम खान
*श्री रामवृक्ष महतो, निदेशक, डीआरडीए जामताड़ा को सदर अस्पताल, जामताड़ा में कोविड 19 के अनुश्रवण एवं निरीक्षण पदाधिकारी बनाया गया।*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के निर्देशानुसार सदर अस्पताल जामताड़ा में कोरोना वायरस से संबंधित कार्यों यथा चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दायित्व का निर्वहन सही तरीके से हो रहा है या नहीं के संबंध में श्री राम वृक्ष महतो, निदेशक, डीआरडीए, जामताड़ा को अनुश्रवण एवं निरीक्षण पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है साथ ही निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल जामताड़ा में कोविड 19 से संबंधित कार्यों की समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे एवं उपायुक्त को प्रतिवेदन देंगे।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 27 मार्च 2020 को उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं आईटीडीए निदेशक के द्वारा सादर अस्पताल जामताड़ा का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमे सिविल सर्जन को कोविड 19 के मद्देनजर जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था।