नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमितों का उपचार कर रहे दिल्ली के डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल का स्टाफ भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गये, फिलहाल इन्हें क्वारंटीन में भेज दिया गया है. जानकारी के अनसुार राममनोहर लोहिया अस्पताल के 6 डॉक्टर और चार नर्सों को क्वारेंटीन में भेज दिया गया है.ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे.ज्ञात रहे कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. दिल्ली मेंकोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है. वहीं दिल्ली में लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कराने पर कई आला अधिकारियों पर गाज गिरी है.दिल्ली सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेणु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रिंसिपल सेक्रेटरी सत्य गोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस राजीव वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सीलमपुर के एसडीएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.