राजेश शुक्ल कानूनी क्षेत्र की प्रमुख मासिक पत्रिका विधि विमर्श के संरक्षक बने
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल को पटना से कानूनी क्षेत्र में छपने वाली मासिक पत्रिका विधि विमर्श का संरक्षक बनाया गया है। इसके मुख्य
संरक्षक बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनन कुमार मिश्र है।
आज विधि विमर्श पत्रिका के संयुक्त संपादक और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री कुलदीप नारायण दुबे ने श्री शुक्ल से उनके निवास पर भेट कर विधि विमर्श पत्रिका की प्रति भेट की और इसका संरक्षक बनने का अनुरोध पत्र सौंपा जिसको श्री शुक्ल ने स्वीकार कर लिया और प्रकाशन के लिए बधाई दी।
श्री शुक्ल ने कहा है कि यह पत्रिका दो भाषा हिंदी और अंग्रेजी में छप रही है इससे अधिवक्ताओ और कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोंगो और विधि के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।